lesson plans in hindi

lesson plans in hindi For, B.ed Students, School Teachers, DELED STUDENTS, BTC, CBSE, NCERT, BSTC, NIOS, MED. AND ALL TEACHERS, TEACHERS TRAINING COURSES.

दोस्तों , अगर आप इतिहास पाठ योजना ढूंढ रहे हैं तो आपने सही पोस्ट पर CLICK किया है क्योंकि आपको यहां इतिहास पाठ योजना जिसका प्रकरण :– ”शाहजहाँ के शासनकाल में वास्तुकला” को बताया गया है। साथ ही इसे डाउनलोड करने की सुविधा भी दी गई है।

further | lesson plans in hindi

साथ ही आप हमारे इतिहास पाठ योजना वाले Section पर जाकर इतिहास विषय की ओर भी पाठ योजनाएं देख सकते हैं।

हमारे Blog Site पर आपको सभी Subject (विषयों) के 20 से अधिक Lesson Plan पोस्ट किए गए। साथी उन पाठ योजनाओं को PDF में Download करने की सुविधा भी दी गई है।

इतिहास पाठ योजना | प्रकरण :- शाहजहाँ के शासनकाल में वास्तुकला

इतिहास पाठ योजना | Subject :- Architecture during the reign of Shahjahan
विद्यालय का नाम –
दिनांक:-विषय – इतिहासकालांश - ll
कक्षा:-प्रकरण – ‘’ शाहजहाँ के शासनकाल में वास्तुकला’’समयावधि – 30 मिनट
शिक्षण उद्देश्य:-
शिक्षण उद्देश्यअपेक्षित व्यवहारगत परिवर्तन
ज्ञानात्मकo विद्यार्थी शाहजहाँ के शासनकाल में वास्तुकला से संबंधी तथ्यों का प्रत्यास्मरण कर सकेंगे।
o विद्यार्थी शाहजहाँ के शासनकाल में वास्तुकला से संबंधी तथ्यों की पहचान कर सकेंगे।
अवबोधo विद्यार्थी शाहजहाँ के शासनकाल में वास्तुकला का अन्य शासकों से तुलना कर सकेंगे।
o विद्यार्थी शाहजहाँ के शासनकाल में वास्तुकला से संबंधी तथ्यों का वर्गीकरण कर सकेंगे।
ज्ञानोपयोगo विद्यार्थी शाहजहाँ के शासनकाल में वास्तुकला से सीखे गये ज्ञान को अपने भावी जीवन में उपयोग कर सकेंगे।
o विद्यार्थी शाहजहाँ के शासनकाल में वास्तुकला से संबंधित तथ्यों की प्राक्कल्पनाओं का विश्लेषण कर सकेंगे।
कौशलo विद्यार्थी शाहजहाँ के शासनकाल में वास्तुकला को समझने की कुशलता का विकास कर सकेंगे।
o विद्यार्थी शाहजहाँ के शासनकाल में वास्तुकला से संबंधित गतिविधियों को सूचीबद्ध करके तालिका तैयार कर सकेंगे।
अभिरुचिo विद्यार्थी शाहजहाँ के शासनकाल में वास्तुकला का अध्ययन करने में रुचि पैदा कर सकेंगे।
o विद्यार्थी शाहजहाँ के शासनकाल में वास्तुकला से संबंधित समस्याओं पर वार्तालाप करने में रुचि जाग्रत कर सकेंगे।
अभिवृतिo विद्यार्थी शाहजहाँ के शासनकाल में वास्तुकला के प्रति सकारात्मक एवं समीक्षात्मक दृष्टिकोण की भावना का विकास विकसित कर सकेंगे।
o विद्यार्थी शाहजहाँ के शासनकाल में वास्तुकला के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह कर सकेंगे।

शिक्षण विधि एवं प्रविधि – व्याख्या एवं प्रदर्शन विधि व प्रश्नोतर प्रविधि

सहायक सामग्री चित्र,लफेट फलक,चाक,डस्टर व अन्य कक्षा उपयोगी सामग्री

पूर्वज्ञान विद्यार्थी “शाहजहाँ के शासनकाल में वास्तुकला के बारे में सामान्य जानकारी रखते हैं |

प्रस्तावना प्रश्न :

अध्यापक क्रियाछात्र क्रिया
महाराणा अमरसिंह कहाँ का शासक था ?मेवाड़ का
मेवाड़ से पहली बार किस मुगल ने संधि की थी ?जहाँगीर ने
जहाँगीर के पुत्र का बचपन का नाम क्या था ?खुर्रम
खुर्रम किस नाम से शासक बना ?शाहजहाँ के नाम से
शाहजहाँ के शासनकाल की वास्तुकला के बारे में आप क्या जातने हैं?विध्यार्थी उत्तर देने का प्रयास करेंगे

उद्देश्य कथन विद्यार्थियों! आज हम शाहजहाँ के शासनकाल में वास्तुकला के विषय में विस्तारपूर्वक अध्ययन करेंगे |

प्रस्तुतिकरण:-

FIRST | FURTHER

ALL SUBJECTS LESSON PLAN PDF –

SUBJECT PDF DOWNLOAD
CIVICS LESSON PLAN DOWNLOAD
HINDI LESSON PLAN DOWNLOAD
SCIENCE LESSON PLAN DOWNLOAD
hISTORY LESSON PLAN DOWNLOAD
GEOGRAPHY LESSON PLAN DOWNLOAD
HOME SCIENCE LESSON PLAN DOWNLOAD
ENGLISH LESSON PLAN DOWNLOAD
PHYSICS LESSON PLAN DOWNLOAD
MATHS LESSON PLAN DOWNLOAD
SST LESSON PLAN DOWNLOAD

HISTORY LESSON PLAN – CLICK

CIVICS LESSON PLAN – CLICK

इस B.ed history Lesson Plan in Hindi को आप बीएड/B.ed, डीएलएड/Deled, बीएसटीसी/BSTC, बीटीसी/BTC आदि के लिए उपयोग कर सकते हो।

कक्षा 8 की इस history Topics for Lesson Plan in Hindi की सहायता से आप history के अन्य प्रकरणों पर आधारित अन्य पाठ योजनाएं भी बना सकते हैं।

उम्मीद है कक्षा 8के लिए बनाई गई History Lesson Plan in Hindi जिसका प्रकरण है– ( शाहजहाँ के शासनकाल में वास्तुकला ), आपको पसंद आया होगा ।